13 मई 2025, मंगलवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082
फिरोजपुर से नान्देड़ के लिए यात्रिओंकी माँग के चलते रेल प्रशासन ने पूर्वचलित विशेष गाड़ी 04661/62 को अब नियमित करने का विचार किया है। हालाँकि विशेष गाड़ी भटिंडा, दिल्ली सफदरजंग, भोपाल, इटारसी, नरखेड़, नवी अमरावती, अकोला इस मार्ग से चलती थी मगर अब नई गाड़ी मुख्य मार्ग भुसावल, मनमाड, औरंगाबाद होकर नान्देड़ जाएगी। यज्ञपी यह गाड़ियाँ रेल प्रशासन से मंजूरी प्राप्त है, मगर विविध क्षेत्रीय रेलवे में समयसारणी एवं रखरखाव हेतु अभी भी प्रस्तवित अवस्था मे ही है।
प्रस्ताव पूर्णत्व की अवस्था मे पहुंचते ही, इन गाड़ियोंकी नियमित की गई समयसारणी एवं गाड़ी क्रमांक उपलब्ध किए जाएंगे। फिलहाल यात्रीगण यह प्रस्ताव समझ सकते है।
फिरोजपुर कैंट – हुजुरसाहिब नान्देड़ – फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस
मार्ग : फ़रीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, बीना, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, औरंगाबाद, जालना, सेलु, परभणी, पूर्णा

फिरोजपुर कैंट – हरिद्वार – फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस
मार्ग : फ़रीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरा फुल, बरनाला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगधारी, सहारनपुर, रूड़की

