16 मई 2025, शुक्रवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2082
02198/97 जबलपुर कोयम्बटूर जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (19 फेरे)
02198 सुपरफास्ट दिनांक 13 जून से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से निकल रविवार को कोयम्बटूर पहुँचेंगी। वापसी में 02197 सुपरफास्ट दिनांक 16 जून से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर से निकल बुधवार को जबलपुर पहुँचेंगी।


गाड़ी की कोच संरचना अब तक सामने नही आई है। चूँकि अभी बुकिंग खुलने में भी काफी समय है, हो सकता है, इस गाड़ी में वातानुकूलित टू टियर, थ्री टियर, स्लिपर एवं द्वितीय श्रेणी के कोच लगे।
