Uncategorised

आ गई नई गाड़ी की नियमित समयसारणी : बान्द्रा – बीकानेर – बान्द्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट

21 मई 2025, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082

अभी थोड़ी देर पहले हमने इस गाड़ी की संक्षिप्त समयसारणी प्रस्तुत की थी। लीजिए, अब विस्तृत समयसारणी उपलब्ध है।

21903 सुपरफास्ट बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रात 23:25 पर निकल कर मंगलवार शाम 20:40 को बीकानेर पहुँचेंगी। वापसी में 21904 सुपरफास्ट बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 को रवाना होकर, गुरुवार की सुबह 6:45 पर बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आणंद, नड़ियाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, अबु रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, देशनोक

कोच संरचना : 18 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 02 वातानुकूलित चेयर कार, 02 जनरेटर कार कुल 22 LHB कोच

उपरोक्त समयसारणी में PTT अर्थात पब्लिक टाइमटेबल, यात्रिओंके लिए समयसारणी का पालन करना होगा। WTT का अर्थ होता है, वर्किंग टाइमटेबल याने रेल विभाग की परिचालनिक समयसारणी।

Leave a comment