21 मई 2025, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
21903/04 बान्द्रा टर्मिनस – बीकानेर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट
21903 सुपरफास्ट बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रात 23:25 पर निकल कर मंगलवार शाम 20:40 को बीकानेर पहुँचेंगी। वापसी में 21904 सुपरफास्ट बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 को रवाना होकर, गुरुवार की सुबह 6:45 पर बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।
स्टोपेजेस : बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आणंद, नड़ियाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, अबु रोड, फालना, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, देशनोक
कोच संरचना : 18 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 02 वातानुकूलित चेयर कार, 02 जनरेटर कार कुल 22 LHB कोच
संक्षिप्त समयसारणी :

चूँकि यह नई गाड़ी 12247/48 बान्द्रा निजामुद्दीन बान्द्रा युवा एक्सप्रेस से रैक से लिंक की जा रही है। अतः इसका नियमित फेरा दिनांक 26 मई से शुरू होने की संभावनाएं है। फिलहाल कल दिनांक 22 मई को इस गाड़ी का बीकानेर से 04707 क्रमांक से शुभारम्भ फेरा नियोजित किया गया है, उसकी समयसारणी निम्नलिखित है,

