31 मई 2025, शनिवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082
11701/02 मदनमहल रायपुर मदनमहल प्रतिदिन इण्टरसिटी एक्सप्रेस
नई घोषित 11701 इण्टरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन मदनमहल से प्रातः 6:10 को निकल दोपहर 13:30 को रायपुर पहुँचेंगी। वापसी में 11702 एक्सप्रेस रायपुर से दोपहर 14:45 को रवाना होकर रात 22:30 को मदनमहल पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित कुर्सी यान, 04 आरक्षित द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 08 द्वितीय साधारण जनरल, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर कार कुल 15 LHB कोच

चूँकि इस गाड़ी की विस्तृत समयसारणी अभी बननी है। केवल मदनमहल यही स्टेशन पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र में पड़ता है, गाड़ी पमरे की ही है और इससे आगे कछपुरा जंक्शन से रायपुर जंक्शन तक यह गाड़ी दपुमरे क्षेत्र में चली जाएगी अतः हमें विस्तृत समयसारणी की प्रतीक्षा करनी होगी। आशा करते है, जल्द ही विस्तृत समयसारणी का परिपत्रक जारी किया जाएगा और उसके साथ आपके सामने उपस्थित होंगे।
