Uncategorised

नई गाड़ी : धरती के स्वर्ग में अवतरित हो रही ‘वन्देभारत’

04 जून 2025, बुधवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082

जी हाँ! फाइनली, मोस्ट अवेटेड!!

कश्मीर का श्रीनगर भारतीय रेल नेटवर्क से वन्देभारत के जरिए सीधा जुड़ने जा रहा है।

दिनांक 06 जून को जम्मूतवी – श्रीनगर के बीच दो जोड़ी वन्देभारत गाड़ियों का शुभारम्भ होने जा रहा है और यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है। आज ही इसके लिए रेल मुख्यालय से परिपत्रक जारी हुवा है।

26401/02 जम्मूतवी श्रीनगर जम्मूतवी वन्देभारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर)

और

26403/04 जम्मूतवी श्रीनगर जम्मूतवी वन्देभारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर)

समयसारणी निम्नलिखित है,

यह दोनों गाड़ियाँ जम्मूतवी से श्रीनगर के बीच,  मार्ग में श्री माता वैष्णो देवी कटरा, बनिहाल स्टोपेजेस पर रुकेंगी।

वैसे इन गाड़ियोंके नियमित फेरों की घोषणा के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।

Leave a comment