Uncategorised

नई वन्देभारत गाड़ी : गोरखपुर – पाटलिपुत्र – गोरखपुर

18 जून 2025, बुधवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

यात्रिओंकी माँग के मद्देनजर गोरखपुर पटना के बीच छह दिवसीय वन्देभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया जा रहा है।

26502/01 गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर वन्देभारत एक्सप्रेस

26502 वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर, गोरखपुर से प्रातः 5:40 को निकलकर 12:45 को पाटलिपुत्र को पहुँचेंगी। वापसी में 26501 वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर, पाटलिपुत्र से दोपहर 15:30 को निकलकर 22:30 को गोरखपुर को पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर

इस गाड़ी का शुभारंभ दिनांक 20 को हो रहा है और नियमित फेरे 21 से शुरू कर दिए जाएंगे।

समयसारणी :

Leave a comment