18 जून 2025, बुधवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082
यात्रिओंकी माँग के मद्देनजर गोरखपुर पटना के बीच छह दिवसीय वन्देभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया जा रहा है।

26502/01 गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर वन्देभारत एक्सप्रेस
26502 वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर, गोरखपुर से प्रातः 5:40 को निकलकर 12:45 को पाटलिपुत्र को पहुँचेंगी। वापसी में 26501 वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर, पाटलिपुत्र से दोपहर 15:30 को निकलकर 22:30 को गोरखपुर को पहुँचेंगी।
स्टोपेजेस : कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर
इस गाड़ी का शुभारंभ दिनांक 20 को हो रहा है और नियमित फेरे 21 से शुरू कर दिए जाएंगे।
समयसारणी :

