Uncategorised

नई साप्ताहिक गाड़ी : भावनगर – अयोध्या कैंट – भावनगर

20 जून 2025, शुक्रवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082

19201/02 भावनगर – अयोध्या कैंट – भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस

19201 एक्सप्रेस भावनगर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 13:30 को रवाना होकर अगले दिन मंगलवार, शाम 18:30 को अयोध्या कैंट पहुँचेंगी। वापसी में 19202 एक्सप्रेस अयोध्या कैंट से प्रत्येक मंगलवार को रात 22:45 को रवाना होकर गुरुवार प्रातः 4:45 को भावनगर पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : भावनगर पारा, सीहोर, ढोला, बोटाद, लिमबड़ी, सुरेन्द्रनगर गेट, वीरमगाम, मेहसाणा, पालनपुर, अबु रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी

कोच संरचना : 2 वातानुकूलित टू टियर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 7 स्लिपर, 4 द्वितीय साधारण जनरल, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कार कुल 22 LHB कोच

संक्षिप्त समयसारणी :

रेल मुख्यालय ने परिपत्रक जारी कर दिया है और जल्द ही पश्चिम रेलवे इसका शुभारंभ कर देगा।

Leave a comment