25 जून 2025, बुधवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2082
मध्यप्रदेश, चम्बल क्षेत्र के यात्रिओंकी बेंगालुरु से सीधी रेल सेवा की पुरजोर माँग आख़िर पुर्णत्व प्राप्त कर रही है। कल 26 जून को ग्वालियर से शुभारम्भ विशेष गाड़ी 01086 को हरी झण्डी दिखाई जानी है। 11086/85 साप्ताहिक गाड़ी नियमित फेरे 29 जून को बंगालुरु से और 04 जुलाई से ग्वालियर से शुरू हो जाएंगे।
शुभारम्भ विशेष की समयसारणी :

11086/85 ग्वालियर – बंगालुरु – ग्वालियर साप्ताहिक की नियमित समयसारणी :


Sir, Train Gwalior Chambal region se chal rahi hai na ki Malwa region se.
LikeLike
जी, अपडेट किया। धन्यवाद!
LikeLike