Uncategorised

भारतीय रेल में रिज़र्वेशन चार्टिंग प्लान यात्री सुविधा हेतु बदला।

02 जुलाई 2025, बुधवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

रेल में आरक्षित यानों में यात्रा करनेवाले यात्रिओंके लिए चार्टिंग समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। चार्टिंग होने के बाद ही यात्री के आसन क्रमांक अंततः निश्चित होते है। युँ तो ग़ैरवातानुकूलित आरक्षित यानों जैसे की स्लिपर, द्वितीय कुर्सी यान और वातानुकूलित श्रेणी के एसी थ्री टियर, एसी थ्री टियर इकोनॉमी, कुर्सी यान में कन्फर्म्ड आसन क्रमांक बदलते नही पर वातानुकूलित की उच्च श्रेणियों में आसन क्रमांक बुकिंग के वक्त नही बल्कि चार्टिंग के समय ही दिए जाते है।

साथ ही प्रतिक्षासूची के यात्रिओंको भी उनके आरक्षण की स्थिति जानने की प्रतीक्षा रहती है, आसन निश्चित होगा या नही की RAC हो जाएगा? कन्फर्म्ड नही हुवा तो ई-टिकिटिंग में टिकट रद्द हो कर धनवापसी की अवस्था मे चला जाता है। एक न कई सारे प्रश्न इस रिजर्वेशन चार्टिंग से जुड़े होते है।

भारतीय रेल में दो बार चार्टिंग की जाती है। अब तक यह पहली चार्टिंग गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से और प्रत्येक चार्टिंग स्टेशन के प्रस्थान समय से चार घण्टे पहले और अन्तिम याने दूसरी चार्टिंग गाड़ी छूटने से आधे घण्टे पहले की जा रही थी। जिससे रेलवे स्टेशनोंसे दूर, गावों और क़स्बों में रहने वाले यात्रिओंको बड़ी परेशानी होती थी। आजकल तो बड़े शहरों में भी रेलवे स्टेशन के विभिन्न टर्मिनल स्टेशनोंके चलते काफी दूर दूर से यात्रिओंको अपनी गाड़ी में चढ़ने हेतु पहुंचना पड़ता है। इन सब परेशानियों के मद्देनजर रेल विभाग ने यह निर्णय लिया है, की अब दूसरी और अंतिम चार्टिंग का समय आधे घण्टे पहले वाला यथावत रख कर पहली चार्टिंग का समय बदल कर आठ घण्टे किया जाएगा।

इस निर्णय को जरा व्यवस्थित समझते है,

1) जो गाड़ियाँ सुबह 5:00 से दोपहर 14:00 बजे तक चार्टिंग स्टेशन से रवाना होंगी, इनका पहला रिजर्वेशन चार्टिंग एक दिन पहले, रात 21:00 बजे तक किया जाएगा।

2) जो गाड़ियाँ दोपहर 14:00 बजे से देर रात 23:59 और देर रात 0:00 से लेकर सुबह 5:00 बजे तक चार्टिंग स्टेशन से रवाना होंगी, इनका पहला रिजर्वेशन चार्टिंग इनके चार्टिंग स्टेशन के प्रस्थान समय से आठ घण्टे पहले किया जाएगा।

3) दूसरे और अन्तिम चार्टिंग का समय यथावत अर्थात चार्टिंग स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान समय से आधे घण्टे पहले रहेगा।

इस चार्टिंग के समय परिवर्तन से चार्टिंग के बाद जो सीट्स/बर्थ खाली रह जाती थी, अन बुक्ड रह जाती थी और उन्हें ‘करन्ट बुकिंग’ के लिए उपलब्ध करा दिया जाता था, उनके लिए अब साढ़े सात घण्टे का समय बचा रहेगा।

उपरोक्त चार्टिंग का परिवर्तित समय 01 जुलाई 2025 से लागू करने के आदेश रेल मुख्यालय से जारी हो चुके है। इस आदेश का कार्यान्वयन अलग अलग क्षेत्रीय रेलवे में यथायोग्य व्यवस्थापन कर के जल्द से जल्द लागू करने के प्रयत्न किए जा रहे है। यात्रीगण से अनुरोध है, चार्टिंग के बदले हुए समय का ध्यान रखे और तदनुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।

Leave a comment