04 जुलाई 2025, शुक्रवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
मध्य रेलवे का नागपुर मंडल, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के समन्वय में नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर एक विकास कार्य शुरू कर रहा है। इस महत्वपूर्ण पुनर्विकास गतिविधि के सुचारू निष्पादन के लिए, प्लेटफॉर्म नंबर 7 दिनांक 04 जुलाई 2025 से 52 दिनों की अवधि के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भी 5 दिनों के लिए 2 घंटे का कॉरिडोर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, हालाँकि इससे ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं होगा। प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बंद होने के कारण, निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ पूरे 52 दिनों की अवधि के लिए नागपुर की जगह अजनी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू/समाप्त करेगी। अर्थात अजनी स्टेशन पर शॉर्ट-ओरिजिनेट और शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी।

नागपुर की जगह अजनी से शुरू होने वाली गाड़ियाँ :
1: 22137 नागपुर अहमदाबाद प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 05 जुलाई से 24 अगस्त तक अजनी से सुबह 8:15 को रवाना होगी।
2: 11403 नागपुर कोल्हापुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 05 जुलाई से 23 अगस्त तक अजनी से दोपहर 15:24 को रवाना होगी।
3: 22142 नागपुर पुणे साप्ताहिक हमसफ़र सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 04 जुलाई से 22 अगस्त तक अजनी से दोपहर 15:25 को रवाना होगी।
नागपुर की जगह अजनी में समाप्त होने वाली गाड़ियाँ :
1: 22138 अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 03 जुलाई से 23 अगस्त तक अजनी में सुबह 10:15 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।
2: 11404 कोल्हापुर नागपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 04 जुलाई से 22 अगस्त तक अजनी में सुबह 11:23 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।
3: 22141 पुणे नागपुर साप्ताहिक हमसफ़र सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 10 जुलाई से 21 अगस्त तक अजनी में दोपहर 12:47 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।
उक्त तिथियोंमे यह गाड़ियाँ नागपुर स्टेशन पर नही जाएंगी।
