Uncategorised

तीन जोड़ी गाड़ियाँ, 52 दिनोंके ब्लॉक में, नागपुर नही जायेंगी।

04 जुलाई 2025, शुक्रवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082

मध्य रेलवे का नागपुर मंडल, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के समन्वय में नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर एक विकास कार्य शुरू कर रहा है। इस महत्वपूर्ण पुनर्विकास गतिविधि के सुचारू निष्पादन के लिए, प्लेटफॉर्म नंबर 7 दिनांक 04 जुलाई 2025 से 52 दिनों की अवधि के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भी 5 दिनों के लिए 2 घंटे का कॉरिडोर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, हालाँकि इससे ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं होगा। प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बंद होने के कारण, निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ पूरे 52 दिनों की अवधि के लिए नागपुर की जगह अजनी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू/समाप्त करेगी। अर्थात अजनी स्टेशन पर शॉर्ट-ओरिजिनेट और शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी।

नागपुर की जगह अजनी से शुरू होने वाली गाड़ियाँ :

1: 22137 नागपुर अहमदाबाद प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 05 जुलाई से 24 अगस्त तक अजनी से सुबह 8:15 को रवाना होगी।

2: 11403 नागपुर कोल्हापुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 05 जुलाई से 23 अगस्त तक अजनी से दोपहर 15:24 को रवाना होगी।

3: 22142 नागपुर पुणे साप्ताहिक हमसफ़र सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 04 जुलाई से 22 अगस्त तक अजनी से दोपहर 15:25 को रवाना होगी।

नागपुर की जगह अजनी में समाप्त होने वाली गाड़ियाँ :

1: 22138 अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 03 जुलाई से 23 अगस्त तक अजनी में सुबह 10:15 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।

2: 11404 कोल्हापुर नागपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 04 जुलाई से 22 अगस्त तक अजनी में सुबह 11:23 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।

3: 22141 पुणे नागपुर साप्ताहिक हमसफ़र सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 10 जुलाई से 21 अगस्त तक अजनी में दोपहर 12:47 को अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।

उक्त तिथियोंमे यह गाड़ियाँ नागपुर स्टेशन पर नही जाएंगी।

Leave a comment