Uncategorised

नान्देड़ – मुम्बई वन्देभारत का शुभारंभ 26 अगस्त से; समयसारणी हुई फाइनल!

08 जुलाई 2025, मंगलवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2082

पूर्वघोषित आदेशानुसार 20705/06 जालना – मुम्बई – जालना वन्देभारत का हुजुरसाहिब नान्देड़ तक विस्तार की तिथि आज घोषित हो गई।

हुजुरसाहिब नान्देड़ से मुम्बई के लिए, दिनांक 26 अगस्त को वन्देभारत का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ विशेष गाड़ी का गाड़ी क्रमांक और समयसारणी जल्द ही जारी की जाएगी।

20706 वन्देभारत का हुजुरसाहिब नान्देड़ से नियमित फेरा 28 अगस्त से (प्रत्येक बुधवार छोड़कर) एवं 20705 वन्देभारत का मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नियमित फेरा 27 अगस्त को (प्रत्येक गुरुवार छोड़कर) रवाना होगा।

यह गाड़ी 20 कोच की रहेगी।

समयसारणी निम्नलिखित है,

Leave a comment