11 जुलाई 2025, शुक्रवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082
रेल प्रशासन की बदली हुई नीति के तहत आरक्षित यात्रिओंके लिए किए जाने वाली प्रथम चरण की चार्टिंग का समय अमूमन 15 जुलाई से सभी क्षेत्रीय रेल विभाग में लागू हो जाएगा।
दक्षिण मध्य रेल ने बाकायदा उनके गाड़ियोंकी सूची ही जारी कर दी है।

पश्चिम रेल :
पश्चिम रेलवे ने 14 जुलाई, 2025 से आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन किया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, पश्चिम रेलवे के लिए आरक्षण चार्ट तैयार करने का कार्यक्रम 14 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा।
पहला आरक्षण चार्ट तैयार करने के संबंध में रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, कार्यक्रम इस प्रकार है:
- सुबह 5:01 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट पिछले दिन 21:00 बजे तक तैयार किया जाएगा।
- दोपहर 1:01 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट उसी दिन सुबह 7:30 बजे तक तैयार किया जाएगा। • 16:01 बजे से 23:59 बजे और 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
मध्य रेल :

वहीं बाकी सारे क्षेत्रीय रेल विभाग में आठ घण्टे पहले चार्टिंग की नीति अपनाई जाने लगी है। सुबह 5:01 से दोपहर के 14:00 बजे तक प्रस्थान समय वाली गाड़ियोंकी चार्टिंग गाड़ी प्रस्थान के एक दिन पहले रात 21:00 बजे चार्टिंग की जाएगी और दोपहर 14:01 मिनट से सुबह 5:00 बजे तक प्रस्थान समय वाली गाड़ियोंकी चार्टिंग, गाड़ी प्रस्थान के आठ घण्टे पहले तैयार होगी।
यात्रीगण ध्यान रहें, यह सारे बदलाव प्रथम चरण की चार्टिंग के समय को लेकर है। दूसरे आरक्षण चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा। वह यथावत गाड़ी प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले चलती रहेगी। जो अंतिम समय की बुकिंग जिसे करन्ट बुकिंग कहा जाता है, बची हुई आरक्षित सीटों/ बर्थस को समायोजित करने के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया जाता रहेगा।
गौरतलब यह है, इस चार्टिंग के बदलाव से स्थानिक विभागीय कार्यालयों में दी जानेवाली ‘इमरजेंसी कोटा’ जिसे व्ही आई पी कोटा नाम से जाना जाता है, उसके आवेदन के समय मे भी बदलाव हो रहा है। यात्रीगण अपने अपने मण्डल रेल कार्यालयोंसे बदले हुए समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। निम्नलिखित तस्वीर नागपुर मण्डल कार्यालय के इमरजेंसी कोटा के आवेदन समय की है।

याद रहे, यह चार्टिंग की बदली समयावधि PQWL RLWL जैसे मार्ग के कोटा स्टेशन्स के लिए भी लागू रहेगी।
