Uncategorised

पुणे में खड़की स्टेशन को टर्मिनल सुविधा युक्त करने हेतु एक दिन का रेल ब्लॉक

11 जुलाई 2025, शुक्रवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082

पुणे स्टेशन पर स्थित छह प्लेटफॉर्म यात्री गाड़ियोंकी आवाजाही के लिए पर्याप्त नही है और इसी सिलसिले में हड़पसर स्टेशन कुछ यात्री गाड़ियोंके लिए, टर्मिनल के तौर पर कार्यान्वित किया गया है। आगे यह व्यवस्था बढाकर मुम्बई की दिशा में खड़की स्टेशन के लिए भी कार्यान्वित की जा रही है और उस दिशा में उपरोक्त ब्लॉक लिया जा रहा है। उक्त रेल ब्लॉक 13 जुलाई अर्थात परसों रविवार को लिया जाएगा ताकि कमसे कम यात्री बाधित होंगे।

ब्लॉक की अवधि :

लम्बी दूरी की बाधित गाड़ियाँ :

निम्नलिखित गाड़ियाँ JCO दिनांक 12 जुलाई को नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

1 : 20495 जोधपुर हड़पसर प्रतिदिन सुपरफास्ट 40 मिनट

2 : 22194 ग्वालियर दौंड साप्ताहिक सुपरफास्ट 30 मिनट

3 : 16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई साप्ताहिक एक्सप्रेस 90 मिनट

4 : 11302 बंगालुरु मुम्बई उद्यान प्रतिदिन एक्सप्रेस 30 मिनट

निम्नलिखित गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन से नियमित प्रस्थान समय से देरी से चलेंगी JCO – 13 जुलाई

1 : 22159 मुम्बई चेन्नई प्रतिदिन सुपरफास्ट 60 मिनट देरी से अर्थात 12:45 की जगह 13:45 को मुम्बई से रवाना होगी।

2 : 11008 पुणे मुम्बई डेक्कन एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से अर्थात 15:27 की जगह 16:57 को पुणे से रवाना होगी।

3 : 17222 लोकमान्य तिलक टर्मिनस काकीनाडा पोर्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मिनट देरी से अर्थात 13:15 की जगह 13:45 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी।

4 : 16331 मुम्बई तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस 120 मिनट देरी से अर्थात 20:35 की जगह 22:35 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी।

5 : 22943 दौंड इन्दौर प्रतिदिन सुपरफास्ट 90 मिनट देरी से अर्थात 14:10 की जगह 15:40 को दौंड से रवाना होगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ आँशिक रूप से रद्द की जाएगी। (शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट)

1 : 11030 कोल्हापुर मुम्बई सह्याद्री प्रतिदिन एक्सप्रेस JCO 12 जुलाई पुणे में समाप्त की जाएगी, पुणे से मुम्बई के बीच रद्द रहेगी।

2 : 11029 मुम्बई कोल्हापुर सह्याद्री प्रतिदिन एक्सप्रेस JCO 13 जुलाई पुणे से कोल्हापुर के लिए रवाना की जाएगी, मुम्बई से पुणे के बीच रद्द रहेगी।

विशेष सूचना :

दिनांक 13 जुलाई को खड़की स्टेशन पर ब्लॉक अवधि के दौरान नियमित स्टोपेज वाली, कोई भी गाड़ी स्टॉपेज नही लेंगी। इसमे पुणे – लोनावला खण्ड की उपनगरीय गाड़ियाँ भी सम्मिलित है।

ब्लॉक अवधि के दौरान करीबन 18 पुणे के दिशा में जानेवाली और 20 मुम्बई की दिशा में जानेवाली नियमित यात्री गाड़ियाँ 15 से 20 मिनट बाधित हो सकती है।

दिनांक 13 जुलाई को पुणे – लोनावला खण्ड की निम्नलिखित 13 जोड़ी अर्थात कुल 26 उपनगरीय गाड़ियाँ पूर्णतः रद्द रहेंगी।

Leave a comment