15 जुलाई 2025, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, पँचमी, विक्रम संवत 2082
अकोला स्टेशन पर यात्रिओंकी पुरजोर माँग के चलते और स्थानीय सांसद के आग्रह पर दो यात्री गाड़ियोंको स्टॉपेज मिलने जा रहे है।
12261/62 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन परिचालित दुरन्तो एक्सप्रेस अब जल्द ही अकोला स्टेशन पर भी ठहराव लेंगी। इससे मुम्बई तथा हावड़ा की ओर रेल यात्रा करने वाले अकोला शहर और जिला वासियों को अतिरिक्त सुविधा मिलने जा रही है। उक्त गाड़ी के अकोला स्टेशन के समयसारणी की घोषणा मध्य रेल की ओरसे जल्द ही जारी की जाएगी।

इसके साथ ही, पूर्वघोषित नई साप्ताहिक सुपरफास्ट, जिसका शुभारम्भ अभी प्रतीक्षित है, 20151/52 रीवा पुणे रीवा जो जबलपुर, बालाघाट, गोन्दिया, नागपुर, भुसावल, दौंड कॉर्ड के रास्ते चलेंगी, उसे भी अकोला स्टेशन पर ठहराव की अनुमति मिल गई है।
हावड़ा दुरन्तो के स्टॉपेज से अकोला वासी रेल यात्रिओंने खुशी प्रकट की। कुछ यात्रिओंमें मुम्बई नागपुर मुम्बई प्रतिदिन दुरन्तो के स्टोपेज मिलने की मंशा थी। दरअसल नागपुर दुरन्तो प्रतिदिन है और समय पालन में बेहतर है। साथ ही उसके दोनों दिशाओंकी समयसारणी भी अकोला से मुम्बई/नागपुर के लिए बहुत सुविधाजनक थी। खैर! यात्रिओंमें विश्वास है, आगे नागपुर दुरन्तो के लिए भी कोशिश जारी रखी जाएगी। 😊
