19 जुलाई 2025, शनिवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
मुम्बई – भुसावल रेल मार्ग पर, देवळाली नासिक रोड के बीच रेल विद्युतीकरण की वायर रात डेढ़ बजे टूट गई है। इसके चलते यात्री गाड़ियोंको रद्द या परावर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेल विभाग द्वारा जारी किए गए निम्नलिखित बुलेटिन देखिए,
11113 देवळाली भुसावल एक्सप्रेस JCO 20 जुलाई रद्द रहेगी।
11119 इगतपुरी भुसावल एक्सप्रेस JCO 20 जुलाई रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन की गई गाड़ियाँ :
परावर्तित मार्ग : वसई रोड, सूरत, जलगाँव, भुसावल (सभी गाड़ियाँ JCO 20 जुलाई 2025)
1: 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आजमगढ़ एक्सप्रेस
2: 12859 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
3 : 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस अयोध्या कैंट तुलसी एक्सप्रेस
4 : 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर विशेष
5 : 22177 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
6 : 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस
7 : 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर एक्सप्रेस
22223 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साईं नगर शिर्डी वन्देभारत एक्सप्रेस JCO 20 जुलाई, परावर्तित मार्ग कल्याण लोनावला पुणे दौंड कॉर्ड पुनताम्बा होकर शिर्डी जाएगी।
समयसारणी में पुनः निर्धारण (रिशेड्यूलिंग) :
17617 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नान्देड़ तपोवन एक्सप्रेस आज 8:30 मुम्बई से रवाना होगी।
15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी एक्सप्रेस आज 10:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी।
12519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस अगरतला वातानुकूलित एक्सप्रेस आज 12:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी।



गाड़ियोंकी ताजा जानकारी के लिए रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क करें या रेल ऍप NTES की मदत ले।
मार्ग की पुनर्स्थापना लगभग हो गई है, गाड़ियाँ नियोजित मार्ग से चलाई जा रही है। 12534 पुष्पक और 15017 काशी एक्सप्रेस प्रॉपर रूट से आ रही है।
