01 अगस्त 2025, शुक्रवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082
20151/52 रीवा – पुणे – रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट को मार्ग में पड़नेवाले मैहर, बड़नेरा, जळगाव रेलवे स्टेशनोंको स्टोपेजेस को अनुमति दी गई है।
1 अगस्त 2025, शुक्रवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082
आगे यह गाड़ी पुणे की जगह हड़पसर टर्मिनल स्टेशन का उपयोग करेंगी। अर्थात यह साप्ताहिक गाड़ी अपने पहली दौड़, शुभारम्भ से ही रीवा पुणे की जगह पुणे हड़पसर के बीच चलना शुरू कर देगी। पुणे तक नही जाएगी।
इस सम्बंध में रेल विभाग ने परिपत्रक जारी कर दिया है।

