Uncategorised

नई वन्देभारत गाड़ी : अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी।

07 अगस्त 2025, गुरुवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2082

20405/06 अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटरा अमृतसर छह दिवसीय वन्देभारत एक्सप्रेस

20406 श्री माता वैष्णो देवी कटरा अमृतसर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सुबह 6:40 को कटरा से रवाना होकर दोपहर 12:30 को अमृतसर पहुँचेंगी।

वापसी में 20405 अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटरा वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर दोपहर 16:25 को अमृतसर से रवाना होकर रात 22:00 को कटरा पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालन्धर सिटी, बियास, अमृतसर

तीनों ही घोषित, नागपुर – पुणे, बेलगांवी – बंगालुरु और यह कटरा – अमृतसर वन्देभारत गाड़ियाँ 10 अगस्त को अपनी शुभारम्भ दौड़ करेंगी।

Leave a comment