Uncategorised

भारतीय रेल लायी है, त्यौहारों में रेल यात्रिओंके लिए अनुपम उपहार!

09 अगस्त 2025, शनिवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, पौर्णिमा, विक्रम संवत 2082

रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों से पहले भीड़ को कम करने के लिए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ के लिए वापसी यात्रा किराए में 20 प्रतिशत की छूट शुरू की है।

प्रयोगात्मक आधार पर शुरू किए गए इस राउंड ट्रिप पैकेज की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो रही है। दिवाली-छठ की छुट्टियों के दौरान 13 से 26 अक्टूबर तक की आगे की यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है।

इस वर्ष 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक बुक की जाने वाली रियायती वापसी यात्रा टिकटों पर 60 दिनों की वर्तमान अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।

राउंड ट्रिप पैकेज योजना विस्तार से,

उपरोक्त योजना में शामिल यात्रिओंका विवरण दोनों ओर की यात्रा में अर्थात जाते और आते हुए की जाने वाली रेल यात्रा में समान, एक ही होना चाहिए।

योजना में रेल यात्रा शुरू करने की अवधि, दिनांक 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच रहेगी और वापसी यात्रा तिथी दिनांक 17 अक्टूबर से 01 दिसम्बर के बीच की रहेगी। योजना में आरक्षण करने हेतु 13 से 26 अक्टूबर की टिकट बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी। एक ओर की टिकट बुक करने के बाद ‘कनेक्टिंग जर्नी’ ऑप्शन का उपयोग करते हुए वापसी यात्रा बुक करनी होगी। और रेल विभाग के आरक्षण नियम, ARP अग्रिम आरक्षण अवधि जो की 60 दिनोंकी होती है, इसमे लागू नही रहेगी।

योजना के अंतर्गत दोनों ओर की यात्रा टिकट में आरक्षण कन्फ़र्म उपलब्ध होना अनिवार्य है।

दोनों ओर से यात्री के टिकट समान श्रेणी के होना चाहिए।

इस योजना में बुक किए टिकटोंपर धनवापसी नही दी जाएगी।

‘फ्लेक्सी फेयर’ वाली गाड़ियाँ जैसे कि दुरन्तो, शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियोंके अलावा अन्य सभी गाड़ियोंमे एवं विशेष गाड़ियों के सभी आरक्षित श्रेणियों में इस योजना की टिकट बुक की जा सकेगी।

एक बार बुक किए गए टिकिटोंमे किसी प्रकार का बदलाव, मोडिफिकेशन नही किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत रियायती वापसी टिकट बुकिंग में किसी भी तरह का अन्य रियायत नही जोड़ा जाएगा।

इस योजना के तहत टिकट निकला जाए तो यात्री को उसकी “वापसी यात्रा” में अर्थात केवल एक ओर से आने वाले टिकट में, लगने वाले बेसिक किरायोंमे 20% की रियायत दी जाएगी।

दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियों के दौरान काम से सप्ताह भर की छुट्टी लेने के इच्छुक लोगों के लिए भारतीय रेल का यह अनुपम उपहार है।

Leave a comment