14 अगस्त 2025, गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, षष्टि, विक्रम संवत 2082
आम यात्रिओंकी पुरजोर माँग के मद्देनजर, रेल प्रशासन ने निम्नलिखित सुपरफास्ट गाड़ियोंको मलकापुर, बोदवड एवं रावेर रेलवे स्टेशनोंपर स्टोपेज देने की बात स्वीकार कर ली है। इससे उक्त स्टेशन के यात्रिओंने आनन्द व्यक्त किया है।
👉12149/50 पुणे – दानापूर – पुणे सुपौल प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रावेर में रुकेगी।
👉20925/26 अमरावती – सुरत – अमरावती इंटरसिटी त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बोदवड में रुकेगी।
👉12113/14 पुणे – नागपूर – पुणे गरीबरथ त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस मलकापूर में रुकेगी।
निम्नलिखित रेल प्रशासन के आदेश देखें,

रेल प्रशासन की ओर से आए हुए इस आदेश पर मध्य रेल जल्द ही कार्रवाई कर, इन स्टोपेजेस की समयसारणी जारी करेगा।
