19 अगस्त 2025, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2082
मुंबई में आज भारी बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और परिवहन संबंधी समस्याएँ पैदा हो रही हैं। इस वजह से, मुंबई आने वाली एवं जानेवाली सभी यात्री गाड़ियोंके रास्ते में काफी देरी होने की संभावना है।
कृपया अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएँ और अपडेट के लिए ट्रेन की लाइव स्थिति देखते रहें।
मुम्बई स्थित मध्य एवं पश्चिम रेल ने कुछ गाड़ियोंकी चल स्थिती के बारे मे निम्नलिखित परिपत्रक जारी किए है,
मध्य रेल :
निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द की गई है।

निम्नलिखित गाड़ियाँ रिशेड्यूल की जा रही है,


पश्चिम रेल :




