02 सितम्बर 2025, मंगलवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
09619/20 अजमेर राँची अजमेर साप्ताहिक TOD विशेष
09619 अजमेर से दिनांक 26 सितम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 23:05 को रवाना होकर रविवार सुबह 7:30 पर राँची पहुँचेंगी। वापसी में 09620 विशेष राँची से दिनांक 28 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9:15 को रवाना होकर सोमवार शाम 18:35 पर अजमेर पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम, 01 वातानुकूलित टु टियर, 05 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच
स्टोपेजेस : अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बरन, छाबड़ा गुग़ौर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी, बरगावा, सिंगरौली, ओबरा, चोपन, रेणुकूट, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरवाडीह, लाटेहार, टोरी, लोहरदगा, राँची



04725/26 हिसार खड़की (पुणे) हिसार साप्ताहिक TOD विशेष
04725 हिसार से दिनांक 12 ऑक्टोबर से 09 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को प्रातः 05:50 को रवाना होकर सोमवार सुबह 10:15 पर खड़की पहुँचेंगी। वापसी में 04726 विशेष खड़की से दिनांक 13 ऑक्टोबर से 10 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को शाम 17:00 को रवाना होकर मंगलवार रात 22:25 पर हिसार पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम, 01 वातानुकूलित टु टियर, 05 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच
स्टोपेजेस : हिसार, सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मण्डी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरुच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, चिंचवड़, खड़की



04715/16 बीकानेर साईं नगर शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक TOD विशेष
04715 बीकानेर से दिनांक 27 सितम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13:30 को रवाना होकर रविवार शाम 19:00 पर शिर्डी पहुँचेंगी। वापसी में 04716 विशेष शिर्डी से दिनांक 28 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को शाम 19:35 को रवाना होकर मंगलवार प्रातः 5:00 पर बीकानेर पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टु टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच
स्टोपेजेस : बीकानेर, श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चुरू, फतेहपुर शेखावटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, ढहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, साईं नगर शिर्डी



04827/28 भगत की कोठी बान्द्रा टर्मिनस भगत की कोठी साप्ताहिक TOD विशेष
04827 भगत की कोठी से दिनांक 27 सितम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 11:30 को रवाना होकर रविवार सुबह 7:25 पर बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी। वापसी में 04828 विशेष बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 28 सितम्बर से 28 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 10:30 को रवाना होकर सोमवार प्रातः 4:30 पर भगत की कोठी पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टु टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 01 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 05 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर/जनरेटर कार कुल 17 LHB कोच
स्टोपेजेस : भगत की कोठी, लुणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बाँध, पिंडवाड़ा, अबु रोड, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी, बोरीवली, बान्द्रा टर्मिनस



