13 सितम्बर 2025, शनिवार, अश्विन, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082
पश्चिम रेल के अहमदाबाद, सूरत स्टेशनोंपर स्टेशन पुनर्विकास कार्योंके चलते कुछ नियमित मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ियोंके स्टोपेजेस को अहमदाबाद की जगह असरवा, वटवा एवं साबरमती पर स्थानांतरित किया गया था। इनमें से पाँच गाड़ियोंके अहमदाबाद टर्मिनल स्टेशन को दिनांक 13 सितम्बर से पुनर्स्थापित किए जा रहे है।

12931 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस जो अहमदाबाद की जगह वटवा स्टेशन पर समाप्त की जा रही थी, दिनांक 13 से 19 सितम्बर तक मणिनगर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

अभी भी निम्नलिखित 19 यात्री गाड़ियोंके अहमदाबाद स्टोपेज निम्नप्रकार से अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर जारी रहेंगे।


सूरत स्टेशन के स्टोपेजेस जिन्हें उधना स्टेशन पर स्थानांतरित किया गया था, उन्हें दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से पुनर्स्थापित किया जा रहा है।
निम्नलिखित 25 यात्री अप गाड़ियाँ, जो वडोदरा से सूरत, उधना होकर मुम्बई, नंदुरबार की दिशा में चलती है, उनका सूरत स्टोपेज निम्नप्रकार से पुनर्स्थापित किया जा रहा है।

निम्नलिखित 25 यात्री डाउन गाड़ियाँ, जो मुम्बई, नंदुरबार से चलकर उधना, सूरत होते हुए वडोदरा की दिशा में चलती है, उनका सूरत स्टोपेज निम्नप्रकार से पुनर्स्थापित किया जा रहा है।

निम्नलिखित पांच जोड़ी यात्री गाड़ियाँ, जो सूरत की जगह उधना से अपनी यात्रा शुरू/समाप्त कर रही थी, अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दी गई तिथियोंके अनुसार सूरत स्टेशन से शुरू/समाप्त की जाएगी।

