Uncategorised

नई गाड़ी : उदयपुर सिटी चंड़ीगढ़ उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट

23 सितम्बर 2025, मंगलवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2082

20989/90 उदयपुर सिटी चंडीगढ़ उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट

20989 सुपरफास्ट दिनांक 27 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 16:05 को रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:50 को चंडीगढ़ पहुँचेंगी। वापसी में 20990 सुपरफास्ट दिनांक 28 सितम्बर से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को चंडीगढ़ से सुबह 11:20 को रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:25 को उदयपुर सिटी पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन, बेराच, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाणा, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, चंड़ीगढ़

कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टु टियर, 06 वातानुकूलित थ्री टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर कार कुल 22 LHB कोच

यात्रीगण कृपया PTT के अंतर्गत समयसारणी का उपयोग करें। PTT का अर्थ है पब्लिक टाइमटेबल एवं WTT का अर्थ होता है, वर्किंग टाइमटेबल जिसका उपयोग रेल परिचालन विभाग करता है।

Leave a comment