Uncategorised

नई गाड़ी : उधना से ब्रम्हपुर के बीच साप्ताहिक अमृतभारत

23 सितम्बर 2025, मंगलवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2082

यात्रिओंकी ओडिशा से गुजरात के लिए, खास कर पुरी – सूरत इस मार्ग के बीच पुरजोर माँग को देखते हुए रेल प्रशासन ने ब्रम्हपुर से उधना के बीच एक साप्ताहिक अमृतभारत गाड़ी चलाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है, इस गाड़ी का शुभारंभ दिनांक 27 सितम्बर को ब्रम्हपुर से होगा। रेल परिपत्रक से इस सम्बन्धी संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध हुई है,

19021/22 उधना ब्रम्हपुर उधना साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

19021 अमृतभारत एक्सप्रेस उधना से प्रत्येक रविवार को 7:10 पर निकल कर सोमवार को 13:55 को ब्रम्हपुर पहुँचेंगी। वापसी में 19022 अमृतभारत एक्सप्रेस ब्रम्हपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 23:45 को निकल कर बुधवार सुबह 8:45 पर उधना पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : उधना, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडायचे, शिंदखेड़ा, अमळनेर, धरणगाव, जळगाव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोन्दिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खैरार रोड, कांताबांजी, टिटलागढ़, कैसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोबिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रम्हपुर

कोच संरचना : 08 स्लिपर, 11 द्वितीय श्रेणी, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 LHB अमृतभारत कोच

उद्धाटन विशेष फेरा दिनांक 27 सितम्बर को ब्रम्हपुर से चलाया जाएगा। इस गाड़ी को 09022 ब्रम्हपुर उधना विशेष कर चलाया जा रहा है।

नियमित फेरे के लिए समयसारणी जारी हुई। उधना-ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा उधना  से 05/10/25 को और ब्रह्मपुर से 06/10/25 को शुरू होगी।

Leave a comment