25 सितम्बर 2025, गुरुवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2082
भारतीय रेल यात्रिओंकी माँग पर भीड़ के मद्देनजर, विशेष गाड़ियाँ चलाती है। यह विशेष गाड़ियोंकी प्रधानता बहुत कर जहाँ यात्रिओंकी प्रतिक्षासूची बहुत लम्बी होती है, वहाँ चलवाई जाती है। छुट्टियों के मौसम में मुम्बई, पुणे से उत्तरी भारत के लिए सभी गाड़ियोंकी बुकिंग अमूमन फुल चलती है। कई बार यात्री बीच के जंक्शन की गाड़ी में बुकिंग कर आगे मुंबई या पुणे के लिए अलग गाड़ी सम्भालते है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस बार एक ऐसा अफलातून रेल मार्ग चुना की यात्री पुणे, मुंबई एक ही गाड़ी से यात्रा कर सकेगा और गाड़ी को किसी रखरखाव या रिवर्सल करने की आवश्यकता के बगैर वह फिर अपने प्रारम्भिक स्टेशन पर पहुँच जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने उसे गोल विशेष अर्थात सर्क्युलर स्पेशल ऐसा नाम दिया है। यह गाड़ी गोमतीनगर (लखनऊ) से रवाना होकर पुणे, पनवेल होते हुए फिर गोमतीनगर पहुँच जाएगी। आइए, इसका मार्ग विस्तार से समझते है।
गाड़ी क्रमांक 05037 गोमतीनगर – पुणे – पनवेल – गोमतीनगर दिनांक 27 सितम्बर एवं 04, 11 और 18 अक्टूबर को गोमतीनगर से प्रातः 5:25 पर रवाना होगी। मार्ग में ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे, चिंचवड़, लोनावला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, कानपुर और गोमतीनगर इस तरह एक पूरा फेरा करेगी।

इससे यात्रिओंको पुणे के उपनगर चिंचवड़, मुंबई के उपनगर पनवेल के लिए सीधी सेवा मिल जाएगी। साथ ही रेल विभाग को भी इस गाड़ी को रखरखाव करने या लोको रिवर्सल करने की आवश्यकता नही रहेगी।
गौरतलब यह है, पुणे से नासिक का सीधा रेल सम्पर्क चार दिनों के लिए ही सही, मगर फिर पुनर्स्थापित होगा। ☺️
