27 सितम्बर 2025, शनिवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082
सर्व साधारण यात्रिओंके लिए ग़ैरवातानुकूलित प्रीमियम गाड़ी, अमृतभारत एक्सप्रेस अब राजस्थान को भी मिलने जा रही है। अजमेर से दरभंगा के बीच नई गाड़ी, अमृतभारत एक्सप्रेस का साप्ताहिक फेरा घोषित किया जा रहा है।
19623/24 मदार दरभंगा मदार साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस
19623 अमृतभारत एक्सप्रेस मदार से प्रत्येक शुक्रवार को 21:15 पर चलकर रविवार को 0:45 पर दरभंगा पहुँचेंगी। वापसी में 19624 अमृतभारत एक्सप्रेस दरभंगा से प्रत्येक रविवार को प्रातः 4:15 पर चलकर सोमवार को दोपहर 13:20 पर मदार पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 11 द्वितीय साधारण जनरल, 08 स्लिपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 अमृतभारत कोच
स्टोपेजेस : मदार, किशनगंज, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मण्डावर महवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेण्ट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, सिकता, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कामतौल, दरभंगा
संक्षिप्त समयसारणी :

