Uncategorised

बिहार से एक और नई अमृतभारत घोषित : मुजफ्फरपुर – चारलापल्ली वाया पाटलिपुत्र, प्रयागराज छिंवकी, नागपुर, बल्हारशाह

28 सितम्बर 2025, रविवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2082

लीजिए, बिहार के लिए हैदराबाद सम्पर्क के हेतु एक साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस की घोषणा की गई है।

15293/94 मुजफ्फरपुर चारलापल्ली मुजफ्फरपुर साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

15293 अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। वापसी में 15294 अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 16 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को चारलापल्ली से रवाना होगी।

कोच संरचना : 08 स्लिपर, 11 द्वितीय साधारण, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 LHB अमृतभारत कोच

स्टोपेजेस : मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिंवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, शिरपुर काग़जनगर, बेलमपल्ली, रामागुण्डम, पेड़ापल्ली, काजीपेट, चारलापल्ली

उद्धाटन फेरा : दिनांक 29 सितम्बर को गाड़ी क्रमांक 05253 से यह उद्धाटन फेरा गाड़ू मुजफ्फरपुर से चलाई जाएगी। उसकी समयसारणी निम्नलिखित है,

नियमित समयसारणी : 15293/94 अमृतभारत एक्सप्रेस की नियमित समयसारणी जो की मुजफ्फरपुर से 14 अक्टूबर एवं चारलापल्ली से 16 अक्टूबर को शुरू होगी, निम्नप्रकार है।

Leave a comment