03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2082
दिनांक 06 / 08 अक्टूबर से पूर्वघोषित 05289/90 मुजफ्फरपुर हड़पसर मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष को रेल विभाग ने नियमित मेल/एक्सप्रेस के तौर पर नई साप्ताहिक यात्री सेवा की तरह 15589/90 गाड़ी क्रमांक से चलाने का निर्णय लिया है।
इससे यात्रिओंको विशेष गाडीके अतिरिक्त किराए चुकाने की आवश्यकता नही रहेगी और गाड़ी भी नियमित समयसारणी में शामिल होने से अच्छे समयपालन करती नजर आएगी।
15589/90 मुजफ्फरपुर हड़पसर मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
15589 एक्सप्रेस दिनांक 06 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से शाम 19:25 को रवाना होकर बुधवार को प्रातः 6:25 को हड़पसर पहुँचेंगी। वापसी में 15590 एक्सप्रेस दिनांक 08 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को हड़पसर से सुबह 10:00 को रवाना होकर गुरुवार को रात 21:50 को मुजफ्फरपुर पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 08 वातानुकूलित टू टियर, 12 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 02 जनरेटर कार कम एसएलआर कुल 22 LHB कोच
स्टोपेजेस : मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिंवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर, दौंड कार्ड, हड़पसर

समयसारणी :


