03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार, अश्विन, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2082
नांदगांव स्टेशन पर रेल तिहरीकरण का बुनियादी का अंतिम दौर में है और इसके चलते दिनांक 7, 8, एवं 9 अक्टूबर को क्रमशः दो – दो घण्टे और तीन घण्टे का रेल ब्लॉक लिया जाएगा।
ब्लॉक के दौरान निम्नलिखित गाड़ियाँ पूर्णतः रद्द की गई है,
11113/14 देवलाली भुसावल देवलाली एक्सप्रेस को दिनांक 07, 08, एवं 09 अक्टूबर को रद्द किया गया है।
11119/20 इगतपुरी भुसावल इगतपुरी मेमू एक्सप्रेस को दिनांक 07, 08, एवं 09 अक्टूबर को रद्द किया गया है।
रिशेड्यूल की जानेवाली गाड़ियाँ :
12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित एक्सप्रेस दिनांक 09 अक्टूबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित प्रस्थान समय 07:55 की जगह 150 मिनट देरी से अर्थात 10:25 को रवाना की जाएगी।
22312 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोड्डा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 09 अक्टूबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित प्रस्थान समय 08:05 की जगह 120 मिनट देरी से अर्थात 10:05 को रवाना की जाएगी।
12534 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस लखनऊ प्रतिदिन पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 09 अक्टूबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नियमित प्रस्थान समय 08:25 की जगह 120 मिनट देरी से अर्थात 10:25 को रवाना की जाएगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, देरी से चलनेवाली गाड़ियाँ अपना समय बना सकती है, अतः उपरोक्त गाड़ियोंमें यात्रा निर्धारित हो तो गाड़ियोंके चल स्थिती की जानकारी रेल विभाग की हेल्पलाइन 139, अधिकृत वेबसाइट, ऍप से ले कर ही यात्रा करे।
