15 अक्टूबर 2025, बुधवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2082
देश मे वन्देभारत गाड़ियोंका खूब बोलबाला रहा है। युँ तो प्रीमियम गाड़ी है, किराए अन्य गाड़ियोंके तुलना में ज्यादा है, मगर जिन यात्रिओंको कम लगनेवाले यात्रा समय में, उत्तम समयपालन करते हुए, आरामदायक रेल यात्रा करनी है उनके लिए यह गाड़ियाँ वाकई पटरियों पर के विमान है। मित्रों, हम यह तुलना हवाई यात्रा के गति से नही आराम से कर रहे है।
इसके आगे अब वन्देभारत स्लिपर के शुभारंभ की भी यात्रिओंको बेसब्री से प्रतीक्षा है। फिलहाल 200 वन्देभारत स्लिपर गाड़ियोंके रैक का निर्माण देश मे तीन रेल कोच फैक्टरीयों में जारी है। ICF इंटीग्रल कोच फैक्टरी पैरामबुर चेन्नई में दस रैक निर्माणाधीन है और पचास की तैयारी चल रही है। ICF के साथ BEML भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड भी सहयोगी कम्पनी है। पश्चिम बंगाल में उत्तरपाड़ा में टीटागढ़ रेल सिस्टम और BHEL भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड के सहयोग से अस्सी रैक बनाने की तैयारी है। इनका पहला प्रोटोटाइप जल्द ही आनेवाला है।
तीसरी कम्पनी है, काइनेट रेलवे सॉल्यूशन RVNL रेल विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से मराठवाड़ा कोच फैक्टरी लातूर में एकसौ बीस रैक बनाने जा रही है। इनका प्रोटोटाइप वर्ष 2026 के मध्य भाग तक बनने की उम्मीद है।
निम्नलिखित वन्देभारत स्लिपर की तस्वीरें काइनेट रेलवे सॉल्यूशन के सहयोग से प्राप्त है।










ICF द्वारा इसी वर्ष के अंत भाग में कमसे कम दो वन्देभारत स्लिपर गाड़ियाँ भारतीय रेल को सौंप दी जाएगी।
