Uncategorised

वेलकम टू ‘फेविकॉल’ मरोळ नाका!

17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2082

इस वर्ष फेविकोल के संस्थापक बलवंतराय कल्याणजी पारेख की जन्मशती है। इस अवसर पर, फेविकोल ने एमएमआरडीए, मुम्बई महानगर विकास प्राधिकरण से करार करते हुए, मरोल नाका स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मरोल नाका फेविकोल स्टेशन कर दिया है और इसके लिए एक विज्ञापन अभियान भी शुरू किया है।

आइए, चलते है, मरोळ नाका फेविकॉल मेट्रो स्टेशन पर। यहॉं पर कुछ अजीबोगरीब चीजें दिखाई दे सकती है, मगर जरा सम्भल कर, फेविकॉल का मजबूत जोड़ है, टूटेगा, छूटेगा नही! ☺️

Leave a comment