30 अक्टूबर 2025, गुरुवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082
मध्य रेल प्रशासन ने अपनी पूर्वघोषित नौ जोड़ी गाड़ियोंके कुल 76 फेरों का परिचालन रद्द करने की सूचना जारी की है। इस रद्दीकरण का कारण उक्त गाड़ियोंमें यात्रिओं द्वारा बुकिंग का न करना बताया जा रहा है। गौरतलब यह है, उक्त मार्गों की नियमित गाड़ियोंमें अभी भी आरक्षण नहीं मिल पा रहा है और वही रेल प्रशासन बता रही है, विशेष गाड़ियाँ खाली चलने की वजह से रद्द की जा रही है।
यात्रिओंके के विशेष गाड़ियोंके प्रति निरुत्साह का सही कारण यह है, इनका समयसारणी के अनुसार न चलना। रेल नियमावली में यात्री के गाड़ी के चढ़ने के स्टेशन पर यदि गाड़ी अपने समय से तीन घण्टे से ज्यादा देरी से चल रही है तो उसे अपने आरक्षण बुकिंग के रद्दीकरण में पूर्ण धनवापसी मिलती है। विशेष गाड़ियोंके परिचालन को देखते हुए यह सहज है, की यात्री अपनी रेल यात्रा के लिए अन्तिम पर्याय के तौर पर इन्हें चुनता है। उसमे भी गाड़ियाँ कई घण्टो देरी से चलने की वजह से उनमें ढेरों आरक्षण भी रद्द किए जाते है। दूसरा अनारक्षित बुकिंग में यात्री पर किसी विशिष्ट गाड़ी में सवार होने का बन्धन नही रहता अतः इन गाड़ियोंमे अनारक्षित सवारियोंकी गिनती रेल प्रशासन के मायने नही रखती। खैर, आप रद्द की गई गाड़ियोंकी सूची समझिए।
1: 01209/10 नागपुर हड़पसर नागपुर साप्ताहिक विशेष के 6 फेरे
2: 01207/08 नागपुर समस्तीपुर नागपुर साप्ताहिक विशेष के 4 फेरे
3: 01403/04 पुणे अमरावती पुणे साप्ताहिक विशेष के 4 फेरे
4: 01201/02 नागपुर हड़पसर नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष के 8 फेरे
5: 02139/40 लोकमान्य तिलक टर्मिनस नागपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष के 4 फेरे
6: 01007/08 लोकमान्य तिलक टर्मिनस लातूर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष के 6 फेरे
7: 01417/18 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष के 4 फेरे
8: 01451/52 कोल्हापुर कलबुर्गी कोल्हापुर सप्ताह में पाँच दिवसीय विशेष के 24 फेरे
9: 01429/30 लातूर हड़पसर लातूर सप्ताह में चार दिवसीय विशेष के 16 फेरे
तिथियोंको जानने के लिए निम्नलिखित परिपत्र देखे,

