Uncategorised

नई वन्देभारत गाड़ियाँ घोषित होने का दौर जारी है, अब वाराणसी – खजुराहो, लखनऊ – सहारनपुर के बीच भी चलेगी वन्देभारत एक्सप्रेस

01 नवम्बर 2025, शनिवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2082

26422/21 वाराणसी खजुराहो वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिवसीय

26422 वन्देभारत एक्सप्रेस वाराणसी से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक गुरुवार छोड़कर प्रातः 5:25 को रवाना होकर दोपहर 13:10 पर खजुराहो पहुँचेंगी। वापसी में 26421 वन्देभारत एक्सप्रेस खजुराहो से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक गुरुवार छोड़कर दोपहर 15:20 को चलकर रात 23:00 बजे वाराणसी पहुँचेंगी। यह गाड़ी पर्यटकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

स्टोपेजेस : वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिंवकी, चित्रकूट धाम, बाँदा, महोबा, खजुराहो

26504/03 लखनऊ सहारनपुर लखनऊ वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिवसीय

26504 वन्देभारत एक्सप्रेस लखनऊ से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक सोमवार छोड़कर प्रातः 5:00 को रवाना होकर दोपहर 12:45 पर सहारनपुर पहुँचेंगी। वापसी में 26503 वन्देभारत एक्सप्रेस सहारनपुर से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक सोमवार छोड़कर दोपहर 15:00 को चलकर रात 23:00 बजे लखनऊ पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : लखनऊ जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मोरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की, सहारनपुर

Leave a comment