Uncategorised

दानापुर और पुणे के बीच चलेंगे अमृत भारत विशेष के चार फेरे

07 नवम्बर 2025, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2082

गाड़ी संख्या 03287 दानापुर से दिनांक 11 और 12 नवंबर को रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करेगी दिनांक 13 और 14 नवम्बर को सुबह 8:00 बजे पुणे पहुँचेंगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03288 पुणे से 13 और 14 नवंबर को सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17:45 को दानापुर पहुँचेंगी।

कोच संरचना : अमृतभारत गाड़ी के 08 स्लिपर, 11 द्वितीय साधारण जनरल, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 कोच

स्टोपेजेस : दानापुर, आरा, बक्सर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिंवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, अहिल्यानगर, दौंड कॉर्ड, पुणे

Leave a comment