Uncategorised

पश्चिम रेल के लिए दो महत्वपूर्ण परिपत्र; रिवर्सल टलें, फेरे बढ़े

12 नवम्बर 2025, बुधवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082

आज रेल मुख्यालय से दो परिपत्र जारी किए गए जिससे पश्चिम रेल की तीन जोड़ी गाड़ियोंके परिचालन पर सुखद परिणाम होने वाला है।

12919/20 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर प्रतिदिन मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 114565/66 वेरावळ जबलपुर वेरावळ द्विसाप्ताहिक सोमनाथ एक्सप्रेस के परिचालन मार्ग में बदलाव होने जा रहा है। पहले यह गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन रवाना होने के बाद सन्त हिरदाराम नगर स्टेशन से होते हुए भोपाल स्टेशन पर पहुँचती थी और वहॉं गाड़ी का लोको रिवर्सल अर्थात गाड़ी की चलने की दिशा उलट की जाती थी और आगे यह गाड़ियाँ अपने गंतव्य की ओर निकल पड़ती थी। इससे भोपाल स्टेशन पर दो लाइन ब्लॉक होती थी। गाड़ी का परिचालन समय व्यर्थ ही बढ़ता था और रेल कर्मी भी शंटिंग काम मे अटकते थे।

रेल प्रशासन ने अब इन गाड़ियोंको सन्त हिरदाराम नगर से भोपाल बाईपास लाइन से सीधे निशातपुरा स्टेशन पर निकाला है। अब यह गाड़ियाँ भोपाल स्टेशन पर नही आएगी और न ही इनका रिवर्सल होगा। इससे यात्रिओंके रेल यात्रा का समय बचेगा।

19021/22 उधना ब्रम्हपुर उधना साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस के फेरे बढ़ेंगे।

रेल प्रशासन ने यात्रिओंकी पुरजोर माँग को देखते हुए 19021/22 उधना ब्रम्हपुर उधना साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस के फेरे बढाकर उन्हें सप्ताह में तीन दिन करने को अनुमति दे दी है।

19021 उधना ब्रम्हपुर अमृतभारत एक्सप्रेस अब केवल रविवार की जगह सप्ताह में तीन दिन याने रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को उधना से चलेंगी। ठीक इसी तरह 19022 ब्रम्हपुर उधना अमृतभारत एक्सप्रेस जो प्रत्येक सोमवार को चलती थी, अब सप्ताह में तीन दिन, प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चला करेंगी।

रेल प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रीय रेल विभाग को उक्त बदलाव जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए है और जल्द ही बदलाव की तिथियाँ जारी की जाएगी।

Leave a comment