Uncategorised

मध्य रेल के मुम्बई भुसावल मार्ग पर पिम्परखेड़ स्टेशन पर एक दिन का रेल ब्लॉक; गाड़ियाँ रद्द / पुनर्निर्धारण की जाएगी।

18 नवम्बर 2025, मंगलवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2082

मनमाड़ – नांदगांव के बीच पिम्परखेड़ स्टेशन पर दिनांक 20 नवम्बर को गर्डर स्थापित करने हेतु सभी मुख्य रेल मार्ग दोपहर 12 बजे से 15:50 तक ब्लॉक किए जाएंगे। इस रेल मार्ग ब्लॉक के चलते मार्ग की निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।

रद्द की गई गाड़ियाँ :

11119/20 इगतपुरी भुसावल इगतपुरी मेमू JCO 20 नवम्बर पूर्णतः रद्द रहेगी।

मार्ग में नियंत्रित की जानेवाली गाड़ियाँ :

1: 12627 बंगालुरु नई दिल्ली कर्नाटक सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

2: 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा गोदान एक्सप्रेस JCO 20 नवम्बर, 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

3: 22685 यशवन्तपुर चंड़ीगढ़ कर्नाटक सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 50 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

4: 11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस JCO 20 नवम्बर, 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

5: 12715 हुजुरसाहिब नान्देड़ अमृतसर सचखण्ड सुपरफास्ट JCO 20 नवम्बर, 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

6: 12628 नई दिल्ली बंगालुरु कर्नाटक सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

7: 22130 अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस तुलसी सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

8: 12860 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई गीतांजलि सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

9: 12754 हज़रत निजामुद्दीन हुजुरसाहिब नान्देड़ मराठवाड़ा सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट JCO 19 नवम्बर, 15 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

पुनर्निर्धारण ( रिशेड्यूल ) की जानेवाली गाड़ियाँ : निम्नलिखित गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन से देरी से रवाना की जाएगी।

1: 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार वातानुकूलित सुपरफास्ट JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 07:55 से 210 मिनट देरी से अर्थात 11:25 को रवाना की जाएगी।

2: 22312 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोड्डा सुपरफास्ट JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 08:05 से 180 मिनट देरी से अर्थात 11:05 को रवाना की जाएगी।

3: 12534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई लखनऊ पुष्पक सुपरफास्ट JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 08:25 से 170 मिनट देरी से अर्थात 11:15 को रवाना की जाएगी।

4: 05558 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल TOD विशेष JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 07:55 से 240 मिनट देरी से अर्थात 11:55 को रवाना की जाएगी।

5: 01415 पुणे गोरखपुर TOD विशेष JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 06:50 से 180 मिनट देरी से अर्थात 09:50 को रवाना की जाएगी।

6: 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दानापुर TOD विशेष JCO 20 नवम्बर, अपने नियमित प्रस्थान समय 10:30 से 120 मिनट देरी से अर्थात 12:30 को रवाना की जाएगी।

उक्त मार्ग से रेल यात्रा करने वाले यात्रिओंसे निवेदन है, ब्लॉक के मद्देनजर अपनी गाड़ियोंकी चल स्थिती की जानकारी लेकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।

Leave a comment