20 नवम्बर 2025, गुरुवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2082
20911/12 इन्दौर नागपुर इन्दौर वन्देभारत एक्सप्रेस की यात्री क्षमता दिनांक 24 नवम्बर से दुगुनी अर्थात आठ कोच के रैक से बढ़ाकर सोलह कोच के रैक तक की जाएगी।

कोच संरचना के कोड :
TS: वन्देभारत ट्रेनसेट
DTC2: ड्राइविंग ट्रेलर कोच सेकण्ड जनरेशन
MC2 : मोटर कोच सेकण्ड जनरेशन
TSTC : ट्रेलर कोच, यह चेयर कार कोच है, जिनकी यात्री क्षमता 78 यात्रिओंकी होती है।
TSNDTC : नॉन ड्राइविंग ट्रेलर कोच, यह एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच है जिनकी यात्री क्षमता 52 होती है।
दुगुनी यात्री क्षमता के साथ चलनेवाली इस वन्देभारत गाड़ी से नागपुर एवं इन्दौर वासियों सहित मार्ग के सभी यात्रिओंको बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।
