Uncategorised

नई गाड़ी : दिल्ली से जैसलमेर के बीच प्रतिदिन

24 नवम्बर 2025, सोमवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2082

12249/50 शकूरबस्ती जैसलमेर शकूरबस्ती प्रतिदिन एक्सप्रेस

यात्रिओंकी पुरजोर माँग के मद्देनजर रेल विभाग दिल्ली के शकूरबस्ती से जैसलमेर के बीच प्रतिदिन एक्सप्रेस घोषित कर रहा है। यह गाड़ी जयपुर, जोधपुर होकर चलेंगी।

12249 शकूरबस्ती जैसलमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम 17:10 को शकूरबस्ती से रवाना हो कर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जैसलमेर पहुँचेंगी। वापसी में 12250 जैसलमेर शकूरबस्ती एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम 17:00 को जैसलमेर से रवाना हो कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे शकूरबस्ती पहुँचेंगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम, 01 वातानुकूलित टू टियर, 03 वातानुकूलित थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर कुल 16 LHB कोच रहने की संभावना है। चूँकि यह गाड़ी 14041/42 मसूरी एक्सप्रेस के रैक से संचालित की जानी है, अतः उपरोक्त कोच संरचना वही गाड़ी की दी गई है।

स्टोपेजेस :  शकूरबस्ती, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नाँवा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाणा, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा, आशापुरा गामोट, जैसलमेर

Leave a comment