25 नवम्बर 2025, मंगलवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082

हाल ही में 19021/22 उधना ब्रम्हपुर उधना अमृतभारत एक्सप्रेस के साप्ताहिक फेरे को त्रिसाप्ताहिक में बदला गया था और यात्रिओंकी बेहतर माँग के चलते इस गाड़ी को अब पश्चिम रेलवे के अनुरोधपर रेल मुख्यालय ने त्रिसाप्ताहिक से बढ़ाकर प्रतिदिन करने का निर्णय जारी किया है।

ओडिशा के ब्रम्हपुर क्षेत्र से लगभग 3 लाख से ज्यादा कारीगर सूरत के कपड़ा मिलों में काम करते है। प्रवासी कर्मियोंके लिए रेलवे की ओरसे यह अनुपम उपहार है।
