28 नवम्बर 2025, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082
भारतीय रेलवे के वातानुकूलित शयनयानों में यात्रिओंको बेड रोल उपलब्ध कराए जाते है। इसमे दो चद्दर, एक कम्बल, एक तकिया उसके खोल के साथ किराए के समाहित उपलब्ध कराया जाता है। मगर यह बेडरोल की सुविधा वातानुकूलित शयनयान तक मर्यादित थी, अब दक्षिण रेलवे के चेन्नई मण्डल ने ग़ैरवातानुकूलित शयनयान के यात्रिओंके लिए एक अनुपम सुविधा लाने पर विचार किया है।
चेन्नई मण्डल की दस जोड़ी गाड़ियोंके ग़ैरवातानुकूलित यान के यात्री अब अपनी यात्रा के दौरान नाममात्र सेवा शुल्क देकर बेडरोल का उपयोग कर सकते है। रेल विभाग के ‘नॉन फेयर रेवेन्यू आइडिया’ के तहत इस व्यवस्था को लाया जा रहा है। इस व्यवस्था में यात्री ‘ऑन डिमाण्ड – ऑन पेमेंट’ अर्थात यात्री की माँग एवं शुल्क अदायगी पर उपलब्ध कराया जाएगा।
दक्षिण रेलवे की इस व्यवस्था से रेल विभाग को लगभग अठ्ठाइस लाख रुपयोंकी आमदनी होगी। यह करार तीन वर्ष के लिए किया जाएगा। करार के अंतर्गत सेवा देने वाली संस्था यात्रिओंको स्वच्छ मशीन से धुले एवं व्यवस्थित पैक किए गए बेडरोल उपलब्ध कराएगी। साथ ही बेडरोल का सारा रखरखाव भी उन्ही के जिम्मे होगा।
यात्री को एक चद्दर एवं खोल सहित तकिए के लिए ₹50/-, केवल खोल सहित तकिए के लिए ₹30, एवं केवल चद्दर के लिए ₹20/- इस तरह शुल्क देने होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए दक्षिण रेलवे द्वारा जारी किया गया निम्नलिखित परिपत्र देखे,

निम्नलिखित गाड़ियोंमे यह सेवा वर्ष 2026 के पहली जनवरी से प्रायोगिक तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
1: 12671/72 नीलगिरी एक्सप्रेस
2: 1285/86 मंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
3: 16179/80 मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस
4: 20605/06 थिरुचेन्दूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
5: 22651/52 पालघाट सुपरफास्ट एक्सप्रेस
6: 20681/82 सिलाम्बु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
7: 22657/58 नागरकोईल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
8: 12695/96 तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
9: 22639/40 अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
10: 16159/60 मंगालूरु एक्सप्रेस

