04 दिसम्बर 2025, गुरुवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, पौर्णिमा, विक्रम संवत 2082
भारतीय रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण शुरू किया
भारतीय रेलवे दिनांक 06.12.2025 से मध्य रेल की निम्नलिखित ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक नई ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली लागू करेगा। यह नई प्रणाली कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक किए गए तत्काल टिकटों पर लागू होगी। इस प्रक्रिया के तहत, यात्रियों को बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा। ओटीपी सत्यापन सफल होने पर ही तत्काल टिकट जारी किया जाएगा।
इस उपाय का उद्देश्य पारदर्शिता को और मजबूत करना, दुरुपयोग को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यात्रियों को तत्काल कोटा बुकिंग से लाभ मिले।
किस तरह होंगी अब ओटीपी बेस्ड तत्काल बुकिंग
तत्काल टिकट की ई-बुकिंग मोबाईल ऍप या वेबसाइट से की जाती है। इसमे यात्री जब अपना तत्काल टिकट यात्रिओंके नाम दर्ज करा कर निश्चित कर लेगा, तब पेमेन्ट पर जाने से पहले आधार प्रमाणित करने का पर्याय चुनना होगा। यहाँ से ओटीपी आने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। यात्री के मोबाईल सिस्टम में ऑटो वैरिफिकेशन शुरू है तो सीधे ओटीपी आकर ऑटो – पेस्ट होकर वैरिफिकेशन पूरा होगा और सिस्टम पेमेंट पर्याय पर चला जाएगा। पेमेंट प्रोसेस कम्प्लीट होते ही PNR जनरेट होकर टिकट बन जाएगा।
PRS काउन्टर पर यह व्यवस्था कैसे लागू होगी?
PRS काउन्टर पर यात्री अपना आरक्षण माँग पत्र सभी मदों को जैसे की कहाँ से कहाँ तक, गाड़ी नाम/नम्बर, यात्रा की तिथी, श्रेणी, यात्रिओंका विवरण, आवेदक का विवरण मोबाईल नम्बर पूरा कर देगा। यह फॉर्म टिकट खिड़की बाबू के पास जाएगी। वह कम्प्यूटर में सारा विवरण दर्ज करेंगे और आवेदक को देय रकम की माँग करेंगे। यात्री उस देय रकम को नगद, कार्ड या UPI से जमा कराएगा। सिस्टम में रकम के जमा किए जाते ही फॉर्म में अंकित मोबाईल पर 6 अंकों वाला ओटीपी प्रकट होगा, जिसे आरक्षण क्लर्क को बताना होगा। ओटीपी वैरिफाई होते ही टिकट बन जाएगी।
यह सुविधा दिनांक 06.12.2025 से निम्नलिखित गाड़ियोंके लिए लागू की जाएगी
- 12219 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस
- 12221 पुणे – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
- 12223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – एर्नाकुलम जंक्शन दुरंतो एक्सप्रेस
- 12261 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
- 12263 पुणे – हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
- 12289 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस
- 12290 नागपुर- मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस
- 12293 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस
- 12298 पुणे – अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस
- 20101 नागपुर – सिकंदराबाद वंदेभारत एक्सप्रेस
- 20670 पुणे – श्री सिद्धरुढ़ स्वामीजी हुब्बाली वंदेभारत एक्सप्रेस
- 20673 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर – पुणे वंदेभारत एक्सप्रेस
- 20674 पुणे – छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस वंदेभारत एक्सप्रेस
- 12025 पुणे – हैदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस
- 22221 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (दिनांक 05.12.2025 से प्रभावी)
नोट: यह नियम 12025 पुणे – हैदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस के लिए दिनांक 01.12.2025 से पहले ही लागू किया जा चुका है। मध्य रेल यात्रियों से आग्रह करता है कि वे असुविधा से बचने के लिए तत्काल बुकिंग के समय अपना मोबाइल नंबर सही ढंग से दर्ज करें।
पश्चिम मध्य रेलवे में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली आज से चालू
वंदे भारत सहित चुनिंदा ट्रेनों के लिए अनिवार्य होगा ओटीपी प्रमाणीकरण
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को कल 03 दिसंबर 2025 से लागू किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम जनित ओटीपी के सत्यापन के बाद ही जारी किए जाएंगे।
इन गाड़ियों में लागू होगी नई प्रणाली
जबलपुर मंडल से संबंधित निम्नलिखित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल बुकिंग अनिवार्य होगा।
20174 रीवा – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस
20173 रानी कमलापति – रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस
20171 रानी कमलापति – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट अब केवल तब ही जारी किए जाएंगे, जब बुकिंग करते समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण किया जाएगा।
बुकिंग के दौरान ओटीपी कैसे प्राप्त होगा
यात्री द्वारा पीआरएस काउंटर/अधिकृत एजेंट के माध्यम से तत्काल टिकट बुकिंग का अनुरोध करने पर
सिस्टम यात्री द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा
ओटीपी के सत्यापन के बाद ही बुकिंग प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और टिकट जारी होगा
यह व्यवस्था टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ बिचौलियों एवं अनधिकृत टिकटिंग गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करेगी।
पहले से लागू ट्रेन
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 12001 रानी कमलापति – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा ओटीपी आधारित तत्काल बुकिंग प्रणाली पहले से ही सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है।
तकनीकी दिशा-निर्देश
सूचीबद्ध ट्रेनों के लिए संबंधित क्षेत्रीय डेटाबेस कर्मचारियों द्वारा तत्काल OTP फ़्लैग सेट किया जाना है।
संबंधित ऑपरेटरों के निर्देशों में भी इन ट्रेनों की सूची सम्मिलित की जा सकती है, ताकि प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस हेतु विस्तृत सूची एवं अनुलग्नक रेलवे के आंतरिक संचार माध्यमों के माध्यम से जारी किए गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि तत्काल टिकट हेतु बुकिंग करते समय अपना वैध एवं सक्रिय मोबाइल नंबर अवश्य प्रदान करें, ताकि ओटीपी सत्यापन के बाद टिकट निर्गमन में कोई बाधा न आए।
