05 दिसम्बर 2025, शुक्रवार, पौष, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082
मध्य रेल के कल्याण – लोनावला सेक्शन में अप और डाउन लाइनों के विस्तार और अप यार्ड में एक अतिरिक्त लाइन के लिए लोनावला-बीवीटी यार्ड में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) और नॉन- इंटरलॉकिंग कार्यों हेतु विशेष यातायात और पावर ब्लॉक
दिनांक 08.12.2025 और दिनांक 10.12.2025 को एनआई ब्लॉकके बाद दिनांक 07.12.2025, 08.12.2025 और दिनांक 10.12.2025 को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों और पुणे-लोनावला उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
मध्य रेल का मुंबई मंडल, लोनावला – बीवीटी यार्ड में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) और नॉन- इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक संचालित कर रहा है। यह कार्य यार्ड रीमॉडलिंग और डाउन में 3 आरएंडडी लाइनों और 5 आरएंडडी लाइनों के विस्तार तथा कल्याण – लोनावला खंड पर लोनावला – बीवीटी अप यार्ड में एक अतिरिक्त लाइन के प्रावधान और दिनांक 08.12.2025 और दिनांक 10.12.2025 को एनआई ब्लॉक के बाद के संबंध में है।
दिनांक 07.12.2025 को चलने वाली ट्रेनों पर ब्लॉक और उसके प्रभाव का विवरण:
दिनांक 07.12.2025 को 02.15 बजे से 18.15 बजे तक लोनावला – बीवीटी यार्ड सभी लाइनों पर ब्लॉक रहेगा |
06/07.12.2025 को चलने वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियोंपर होने वाला प्रभाव
गाड़ियाँ रद्द
निम्नलिखित ट्रेनें, जिनकी यात्रा दिनांक 06.12.2025 को आरंभ होने वाली है, रद्द रहेंगी
12128 पुणे – मुम्बई इंटरसिटी एक्सप्रेस
22106 पुणे मुम्बई इंद्रायणी एक्सप्रेस
निम्नलिखित ट्रेनें, जिनकी यात्रा दिनांक 07.12.2025 को शुरू होने वाली है, रद्द रहेंगी
12127 मुम्बई – पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस
22105 मुम्बई – पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस
11007/08 मुम्बई -पुणे- मुम्बई डेक्कन एक्सप्रेस
12125/26 मुम्बई -पुणे- मुम्बई प्रगति एक्सप्रेस
12123/24 मुम्बई -पुणे- मुम्बई डेक्कन क्वीन
11009/10 मुम्बई -पुणे- मुम्बई सिंहगढ़ एक्सप्रेस
गाड़ियोंको रिशेड्यूल किया जाएगा
निम्नलिखित गाड़ियाँ, जिनकी यात्रा दिनांक 06.12.2025 से आरंभ होंगी उनको अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रिशेड्यूल किया जाएगा।
20495 जोधपुर – हडपसर एक्सप्रेस, जोधपुर से दिनांक 07.12.2025 को 01.00 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 06.12.2025 को 22.00 बजे)
22194 ग्वालियर – दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ग्वालियर से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 17.15 बजे)
निम्नलिखित ट्रेनें जिनकी यात्रा दिनांक 07.12.2025 को आरंभ होगी उनको रिशेड्यूल किया जाएगा
11011 मुम्बई – धुळे एक्सप्रेस, मुम्बई से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 12.00 बजे)
11019 मुम्बई – भुवनेश्वर न्यू कोणार्क एक्सप्रेस, मुम्बई से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 14.00 बजे)
22225 मुम्बई सोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस, मुम्बई से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 16.05 बजे)
22732 मुम्बई हैदराबाद एक्सप्रेस, मुम्बई से 16.40 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 14.10 बजे)
11139 मुम्बई होसपेट एक्सप्रेस, मुम्बई से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 21.20 बजे)
17613 पनवेल नांदेड़ एक्सप्रेस, पनवेल से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 16.00 बजे)
11030 कोल्हापुर मुम्बई कोयना एक्सप्रेस कोल्हापुर से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 08.25 बजे)
22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस, दौंड से दोपहर 15.40 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान 14.10 बजे)
गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन कर चलना
दिनांक 06.12.2025 को शुरू होने वाली निम्नलिखित गाड़ियों को नियमित मार्ग से परावर्तित कर चलाया जाएगा।
12164 चेन्नई लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को दौंड, अहिल्यानगर, मनमाड, इगतपुरी, कल्याण के रास्ते डाईवर्ट किया जाएगा और इन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई एक्सप्रेस को एर्नालुकम, शोरानूर, मंगलुरु जंक्शन, मडगांव, रोहा, पनवेल के रास्ते डाईवर्ट किया जाएगा और इन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
दिनांक 07.12.2025 को शुरू होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को डाईवर्ट किया जाएगा
12493 मिरज हज़रत निज़ामुद्दीन दर्शन एक्सप्रेस को मिरज, कुर्दुवाड़ी, दौंड, मनमाड, जलगाँव, नंदुरबार, सूरत के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और इन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
17222 लोकमान्य तिलक टर्मिनस काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस को कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, अहिल्यानर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और कसारा, इगतपुरी, मनमाड और अहिल्यानगर स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
22159 मुम्बई चेन्नई एक्सप्रेस को कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, अहिल्यानर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। कसारा, इगतपुरी, मनमाड, अहिल्यानगर और दौंड जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
ट्रेनों का रेगुलेशन
निम्नलिखित ट्रेनें जिनकी की यात्रा दिनांक 06.12.2025 को शुरू होगी उन्हें रेगुलेट किया जाएगा
20668 जयपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कर्जत में 30 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।
11302 बेंगलुरु मुम्बई उद्यान एक्सप्रेस पुणे मंडल में 45 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।
गाड़ियोंके रेगुलेशन के कारण निम्नलिखित गाड़ियाँ विलम्ब से चलेंगी,
16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस
12163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस चेन्नई एक्सप्रेस
12939 पुणे – जयपुर एक्सप्रेस
22150 पुणे – एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
16506 बेंगलुरु – गांधीधाम एक्सप्रेस
11090 पुणे – भगत की कोठी एक्सप्रेस
पुणे उपनगरीय ट्रेनों पर ब्लॉक का प्रभाव
पुणे उपनगरीय ट्रेनों का रद्दीकरण
दिनांक 07.12.2025 की पुणे-लोनावला-पुणे उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी
पुणे से 00.15 बजे प्रस्थान करने वाली पुणे-लोनावला लोकल
लोनावला से 05.20 बजे प्रस्थान करने वाली लोनावला-पुणे लोकल
दिनांक 07.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
पुणे/शिवाजी नगर से 04.45 बजे से 17.20 बजे तक प्रस्थान करने वाली लोनावला के लिए उपनगरीय ट्रेनें तलेगांव में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएंगी।
दिनांक 07.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजनेशन
पुणे/शिवाजी नगर के लिए 06.30 बजे से 19.00 बजे तक लोनावला से प्रस्थान करने वाली उपनगरीय ट्रेनें तलेगांव से शॉर्ट ओरिजनेट होंगी।
एनआई ब्लॉक के बाद दिनांक 08.12.2025 को सुबह 11:25 बजे से 15:25 बजे तक और दिनांक 10.12.2025 को दोपहर 13:00 बजे से शाम17:00 बजे तक
दिनांक 08.12.2025 को चलने वाली ट्रेन पर प्रभाव
22159 मुम्बई चेन्नई एक्सप्रेस को लोनावला में 5 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा
दिनांक 08.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
पुणे से सुबह 09:57 बजे और 11:17 बजे प्रस्थान करने वाली लोनावला के लिए उपनगरीय ट्रेनें तालेगांव में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएंगी |
दिनांक 08.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट ऑरिजनेशन
पुणे/शिवाजी नगर जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें, जो लोनावला से 11.30 बजे और 14.50 बजे प्रस्थान करने वाली सेवाएं तालेगांव से शॉर्ट ऑरिजनेट होंगी ।
दिनांक 10.12.2025 को चलने वाली ट्रेनों पर प्रभाव
16340 नागरकोइल मुम्बई एक्सप्रेस,
11008 पुणे मुम्बई डेक्कन एक्सप्रेस और
22943 दौंड – इंदौर एक्सप्रेस को पुणे मंडल पर 10 से 30 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
दिनांक 10.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
शिवाजी नगर से 12.05 बजे और पुणे से 15.00 बजे प्रस्थान करने वाली लोनावला जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें तालेगांव में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएंगी |
दिनांक 10.12.2025 को पुणे उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजिनेशन
पुणे/शिवाजी नगर के लिए उपनगरीय ट्रेनें, जो लोनावला से 14.50 बजे और 17.30 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेनें तालेगांव से शॉर्ट ओरिजनेट होंगी ।
