Uncategorised

मध्य रेल की छुट्टी विशेष गाड़ियाँ; मुम्बई से करमाळी, तिरुवनंतपुरम, मंगालूरु एवं नागपुर साथ ही पुणे से सांगानेर और नागपुर के बीच चलेंगी

06 दिसम्बर 2025, शनिवार, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2082

आनेवाले दिनोंमें स्कूलों को ख्रिसमस की छुट्टियाँ लगनेवाली है। छुटियोंमे रेल यात्रिओंकी गाड़ियोंके लिए माँग बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर मध्य रेल ने निम्नलिखित विशेष सेवाएं घोषित की है।

01151/52 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस करमाळी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन विशेष (18 – 18 फेरे)

01151 मुम्बई से दिनांक 19/12 से 05/1 तक प्रतिदिन अल-सुबह 0:20 को रवाना होगी। वापसी में करमाळी से उसी तिथियोंको दिनांक 19/12 से 05/1 तक दोपहर 14:15 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 08 वातानुकूलित थ्री टियर, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 22 ICF कोच

स्टोपेजेस : मुम्बई, दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाळ, थिविम, करमाळी

01171/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस तिरुवनंतपुरम नॉर्थ लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (4 – 4 फेरे)

01171 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 18/12 से 08/1 तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 16:00 को रवाना होगी। वापसी में 01172 विशेष तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से दिनांक 20/12 से 10/1 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 16:20 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 06 वातानुकूलित थ्री टियर, 09 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01, जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 22 LHB कोच

स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाळी, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमठा, मुरुडेश्वर, भटकल, बिन्दुर मूकाम्बिका रोड, कुंदापुरा, उडूपी, सुरथकल, थोकुर, मंगालूरु जंक्शन, कासरगोड, कण्णूर, कोझिकोड, तिरुर, शोरणुर, थ्रिशुर, अलवाये, एर्नाकुलम, कोट्यायाम, चंगनाशेरी, तिरुवल्ला, चेंगाणुर, मवेलिकर्रा, तिरुवनंतपुरम नॉर्थ

01185/86 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मंगालूरु जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (4 – 4 फेरे)

01185 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 16/12 से 06/1 तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 16:00 को रवाना होगी। वापसी में 01186 विशेष मंगालूरु जंक्शन से दिनांक 17/12 से 07/1 तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 13:00 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 06 वातानुकूलित थ्री टियर, 09 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01, जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 22 LHB कोच

स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाळी, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमठा, मुरुडेश्वर, भटकल, बिन्दुर मूकाम्बिका रोड, कुंदापुरा, उडूपी, सुरथकल, थोकुर, मंगालूरु जंक्शन

01405/06 पुणे सांगानेर पुणे साप्ताहिक विशेष (3 – 3 फेरे)

01405 विशेष पुणे से दिनांक 19, 26 दिसम्बर एवं 02 जनवरी शुक्रवार सुबह 09:45 को रवाना होगी। वापसी में 01406 विशेष सांगानेर से दिनांक 20, 27 दिसम्बर एवं 03 जनवरी शनिवार सुबह 11:35 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

स्टोपेजेस : पुणे, लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड़, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, सांगानेर

01005/06 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (3 – 3 फेरे)

01005 मुम्बई से दिनांक 20, 27 दिसम्बर एवं 03 जनवरी शनिवार को अल-सुबह 0:30 को रवाना होगी। वापसी में नागपुर से उसी तिथिको दिनांक 20, 27 दिसम्बर एवं 03 जनवरी शनिवार को शाम 18:10 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 08 वातानुकूलित थ्री टियर, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 22 ICF कोच

स्टोपेजेस : मुम्बई, दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगाँव, वर्धा, नागपुर

01401/02 पुणे नागपुर पुणे साप्ताहिक विशेष (3 – 3 फेरे)

01401 विशेष पुणे से दिनांक 19, 26 दिसम्बर एवं 02 जनवरी शुक्रवार शाम 20:30 को रवाना होगी। वापसी में 01402 विशेष नागपुर से दिनांक 20, 27 दिसम्बर एवं 03 जनवरी शनिवार दोपहर 16:10 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

स्टोपेजेस : पुणे, दौंड कॉर्ड, अहिल्यानगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़, चालीसगांव, पाचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगाँव, वर्धा, नागपुर

Leave a comment