16 दिसम्बर 2025, मंगलवार, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2082
अभी कुछ ही दिनों पहले रेल विभाग ने अपना आरक्षण चार्टिंग का समय, चार्टिंग स्टेशन से गाड़ी के छूटने के समय से चार घण्टे पूर्व से बदलकर आठ घण्टे किया था। उद्देश्य यह था, प्रतिक्षासूची के यात्रिओंको अपनी यात्रा निर्धारण के लिए उचित समयावधि मिल सके।
अब यह समय निम्न पत्रानुसार रहेगा,

सुबह 05:01 से लेकर 14:00 बजे तक रवाना होनेवाली गाड़ियोंके के लिए चार्टिंग समय गाड़ी छूटने से एक दिन पहले रात 20:00 बजे बनाया जाएगा। ज्ञात रहे यह समय पहले रात 21:00 बजे का था।
जो गाड़ियाँ 14:00 बजे से रात 23:59 तक और 0:00 से सुबह 5:00 तक रवाना होती है, उनकी चार्टिंग अब कमसे कम 10 घण्टे पहले बना ली जाएगी। इससे पहले यह समय आठ घण्टे पूर्व का था।
रेल प्रशासन दूरदराज के गांवों से रेलवे स्टेशन पर अपनी रेल यात्रा करने पहुँचने वाले आरक्षण टिकट लेकर यात्रा करनेवाले यात्रिओंकी सुविधा के लिए यह कदम उठा रहा है। इससे चार्टिंग के बाद भी प्रतिक्षासूची पर रह जाने वाले यात्रिओंको अपनी रेल यात्रा का पुनः निर्धारण करने के लिए समुचित समय मिल सकेगा।
