Uncategorised

रेल के ऑनलाईन आरक्षण के लिए ‘आधार’ प्रमाणित होना आवश्यक होगा।

18 दिसम्बर 2025, गुरुवार, पौष, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2082

भारतीय रेल में गैरकानूनी तरीकेसे आरक्षण करने वालों के लिए दिन-प्रतिदिन अपने नियमोंमे कड़ाई लाने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में ‘ओटीपी बेस्ड’ आरक्षण लागू किया गया है। लगभग सभी आरक्षण किए जाने वाली गाड़ियोंमे इसे लागू कर दिया जाएगा।

इसी दिशा में अगला कदम ऑनलाइन आरक्षित टिकटों के लिए आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता को आवश्यक किया जा रहा है।

यह व्यवस्था सुबह आठ बजे से लेकर रात बारह बजे तक अर्थात पूरे सोलह घण्टे लागू रहेगी। हालाँकि यह व्यवस्था तीन स्तर पर प्रभावी की जाएगी।

दिनांक 29/12/2025 से सुबह 8:00 से 12:00 तक, दिनांक 05/01/2026 से सुबह 8:00 से 16:00 तक और आखरी स्तर में पूरे सोलह घण्टे दिनांक 12/01/2026 से सुबह 8:00 से 00:00 तक प्रभावी किया जाएगा।

कम्प्यूटराइज्ड आरक्षण खिड़कियों PRS पर आरक्षण यथावत मिलते रहेगा। यह आधार पंजीकृत उपयोगकर्ता की योजना फिलहाल केवल ई-टिकटिंग के लिए ही लागू की जा रही है।

Leave a comment