Uncategorised

नई गाड़ी : मुम्बई बेंगलुरु के बीच नई द्विसाप्ताहिक सेवा

23 दिसम्बर 2025, मंगलवार, पौष, शुक्ल पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2082

16553/54 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया हुब्बाली, मिरज, पुणे

16553 बेंगलुरु लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, एस एम वी टी बेंगलुरु से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 20:35 से रवाना होकर अगले दिन, शाम 20:40 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुँचेंगी। वापसी में 16554 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एस एम वी टी बेंगलुरु एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को रात 23:15 को रवाना होकर अगले दिन, देर रात 22:30 को एस एम वी टी बेंगलुरु पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : एस एम वी टी बेंगलुरु, तुमकुरु, दावणगेरे, श्री सिद्धरूढ स्वामीजी हुब्बाली, धारवाड़, बेलगांवी, मिरज, सांगली, कराड, सातारा, लोणन्द, पुणे, लोनावला, कर्जत, कल्याण, ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टायर, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर कार कुल 17 LHB कोच

वादा था प्रतिदिन का, मगर आ रही है द्विसाप्ताहिक!

मुम्बई बेंगलुरु के बीच यात्रिओंकी एक तेज गति की प्रतिदिन सुपरफास्ट सेवा की पुरजोर माँग थी। मगर यह द्विसाप्ताहिक और वह भी 24 घण्टे का लम्बा समय लेने वाली गाड़ी घोषित किए जाने से यात्रिओंकी बीच काफी निराशा है।

Leave a comment