Uncategorised

नई किराया तालिका : कल से रेल के यात्री किराए बढ़ जाएंगे

25 दिसम्बर 2025, गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082

भारतीय रेल ने कल दिनांक 26 दिसम्बर 2025 से नई, बढ़ी हुई यात्री किराया तालिका प्रभावी कर दी है।

उपनगरीय यात्रिओं के एकल यात्रा टिकट को एवं सभी उपनगरीय, ग़ैरउपनगरिय MST, QST सीज़न पास धारकों को इस किराया वृद्धि से दूर रखा गया है।

ग़ैरउपनगरिय साधारण गाड़ियाँ (oridinary)

साथ ही ग़ैरउपनगरीय क्षेत्र में साधारण गाड़ियोंसे की जानेवाली 1 से 215 किलोमीटर तक के यात्री किरायोंमें में भी कोई वृद्धि नही की गई है। आगे 216 से 750 किलोमीटर तक ₹5/-, 751 से 1250 किलोमीटर तक ₹10/-, 1251 से 1750 किलोमीटर तक ₹15/- एवं 1751 से 2250 किलोमीटर तक ₹20/- किराया वृद्धि की गई है। इन्ही साधारण गाड़ियोंके आरक्षित वर्गों के स्लिपर, प्रथम श्रेणी के किरायोंमें 01 पैसा प्रति किलोमीटर वृद्धि की गई है।

मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ

मेल/एक्सप्रेस की सभी वातानुकूलित, ग़ैरवातानुकूलित, साधारण एवं आरक्षित वर्गों के किरायोंमें सीधे 02 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

रेल विभाग ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है, उक्त बेसिक फेयर, मूलभूत यात्री किराए सभी तरह की गाड़ियोंमें अर्थात तेजस राजधानी, तेजस, राजधानी, शताब्दी, दुरन्तो, वन्देभारत, हमसफ़र, अमृतभारत, महामना, गतिमान, अन्त्योदय, गरीबरथ, जनशताब्दी, युवा, नमोभारत रैपीड रेल एवं ग़ैरउपनगरिय साधारण गाड़ियोमे लागू रहेंगे।

इसके अलावा यात्रिओंके मूलभूत किरायोंपर जो भी चार्जेस अतिरिक्त रूप से लागू रहते है, जैसे की आरक्षण, सुपरफास्ट सरचार्ज पहले की तरह ही लगते रहेंगे।

सभी गुणा-गणित करने के बाद किरायोंको ₹5/-के पट में समायोजित (राउंडिंग ऑफ) किया जाएगा।

निम्नलिखित विवरण देखे,

मूलभूत किरायोंपर लगने वाले अतिरिक्त चार्जेस

यात्री किराया तालिका 26/12/2025 से लागू

Leave a comment