25 दिसम्बर 2025, गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082
01 जनवरी 2026 से भारतीय रेल अपनी समयसारणी में बदलाव करने जा रहा है। जाहिर सी बात है, संक्रमण काल से रेल विभाग की समयसारणी छपे स्वरूप में नही आती या आती भी है, तो बहुत सीमित मात्रा में और उपलब्ध की नही के बराबर होती है। अतः यात्रिओंसे बिनती है, पहली जनवरी से रेल यात्रा करने का नियोजन रेलवे के वेबसाइट, ऍप पर समयसारणी देख कर, समझ कर अपनी यात्रा का नियोजन कीजिएगा।
रेल समयसारणी के छोटे बड़े बदलाव जो हम तक पहुंचेंगे, अपने वेबसाइट के द्वारा आपके साथ साँझा करेंगे ही, इसके बावजूद आपको हमारा उपरोक्त रेलवे की वेबसाइट, ऍप पर समय जाँचने वाला निवेदन पर ध्यान देना होगा।
26101 पुणे अजनी वन्देभारत का अकोला, बडनेरा एवं वर्धा का परिचालन समय 10 मिनट पहले होने जा रहा है। यह बदलाव कल दिनांक 26 दिसम्बर से ही लागू हो जाएगा। कृपया निम्नलिखित परिपत्र देखिए,

साथ ही 19005 सूरत भुसावल एक्सप्रेस की भी समयसारणी दिनांक 26 दिसम्बर से बदलेगी।
