26 दिसम्बर 2025, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2082
भोपाल को दो नई गाड़ियोंकी सौगात मिली है। रेल प्रशासन ने भोपाल से धनबाद के बीच त्रिसाप्ताहिक एवं भोपाल से चोपन के लिए एक साप्ताहिक गाड़ी चलाने की घोषणा की है।
11631/32 भोपाल धनबाद भोपाल त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस
11631 एक्सप्रेस भोपाल से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को धनबाद के लिए शाम 20:55 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 20:30 पर धनबाद पहुँचेंगी। वापसी में 11632 एक्सप्रेस धनबाद से प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं शनिवार को सुबह 7:20 को रवाना होकर अगके दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम/टू टियर, 01 वातानुकूलित टू टियर, 01 वातानुकूलित थ्री टियर/टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 24 ICF कोच
स्टोपेजेस : भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, ब्यौहारी, मारवास ग्राम, सराय ग्राम, बरगवां, सिंगरौली, करेला रोड, मिर्चा धुरी, ओबरा डैम, चोपन, रेणुकूट, नगर उंझारी, गढ़वा, गढ़वा रोड, डॉल्टन गंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, ख़ालरी, पतरातू, राँची रोड, बोकारो थर्मल, चन्द्रपुरा, कत्रासगढ़, धनबाद

11633/34 भोपाल चोपन भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस
11633 एक्सप्रेस भोपाल से प्रत्येक रविवार को शाम 20:55 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 पर चोपन पहुँचेंगी। वापसी में 11634 एक्सप्रेस चोपन से प्रत्येक सोमवार को शाम 17:10 को रवाना होकर अगके दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम/टू टियर, 01 वातानुकूलित टू टियर, 01 वातानुकूलित थ्री टियर/टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 24 ICF कोच
स्टोपेजेस : भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, ब्यौहारी, मारवास ग्राम, सराय ग्राम, बरगवां, सिंगरौली, करेला रोड, मिर्चा धुरी, ओबरा डैम, चोपन

उपरोक्त नई गाड़ियाँ 22165/66 उर्जाधानी एक्सप्रेस के रैक से चलाई जाएगी अतः जल्द ही अतिरिक्त रैक उपलब्ध किया जाएगा और यह सेवाएं यात्रिओंके लिए शुरू होंगी।
